महाकुंभ के लिए बरेली से चलेंगी 430 बसें : श्रद्धालुओं को मिलेगा सुलभ यात्रा का अनुभव, यूपीएसआरटीसी ने की सभी व्यवस्थाएं

UPT | बस सेवा

Jan 07, 2025 12:22

महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बरेली परिक्षेत्र से 430 बसों के संचालन की योजना बनाई है। इन बसों का संचालन 10 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगा,जो 26 फरवरी 2025 तक संचालित होंगी। बरेली परिक्षेत्र के बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो से कुल 430 बस महाकुंभ के लिए आवंटित की गई हैं।

Bareilly News : महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने बरेली परिक्षेत्र से 430 बसों के संचालन की योजना बनाई है। इन बसों का संचालन 10 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगा,जो 26 फरवरी 2025 तक संचालित होंगी। बरेली परिक्षेत्र के बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो से कुल 430 बस महाकुंभ के लिए आवंटित की गई हैं। इन बसों की मरम्मत और रंगरोगन का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिससे श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा कराई जा सके

प्रयागराज में एक अस्थाई वर्कशॉप स्थापित
बरेली परिक्षेत्र की बसों के लिए प्रयागराज में एक अस्थाई वर्कशॉप भी स्थापित की गई है। जिससे जरूरत पड़ने पर बसों की तत्काल मरम्मत की जा सके। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में होगा। इस दौरान बरेली, पीलीभीत और बदायूं से प्रयागराज के लिए ट्रेनों की संख्या सीमित है। सर्दी के मौसम और घने कोहरे के कारण बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। इससे तमाम यात्रियों को दिक्कत हो रही है। मगर, श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। इसलिए बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही वर्तमान में प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी शुरू हो चुकी हैं। 

रद्द ट्रेन जल्द चलने की उम्मीद
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। इसलिए प्रयागराज रेलखंड की रद्द ट्रेनों को भी जल्द चलाने की तैयारी चल रही है। हालांकि, रेलवे ने जनवरी के पहले सप्ताह में बरेली से गुजरने वाली प्रयागराज की अप-डाउन 14 ट्रेनों की समय सारिणी जारी करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। महाकुंभ के लिए आवंटित की गईं बसों का उपयोग प्रयागराज में शटल सेवा के रूप में भी किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों तक पहुंचना आसान हो सकेगा। इस महाकुंभ के आयोजन की जिम्मेदारी पीलीभीत के एआरएम पवन श्रीवास्तव को सौंपी गई है। 

जानें क्या बोले सेवा प्रबंधक
सेवा प्रबंधक धनजीराम ने मीडिया को बताया कि कुंभ के लिए आवंटित बसें पूरी तरह से फिट हैं। बसों की सुचारु संचालन के लिए अस्थाई वर्कशॉप में परिक्षेत्र के चारों जिलों से तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि बसों की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। बसों का संचालन 10 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा और यह सेवा महाकुंभ के समापन तक जारी रहेगी।

Also Read