विशाल निकला नजम : भेद खुला तो युवती पर शादी के लिए धर्मांतरण का दबाव डाला, शिकायत दर्ज

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 04, 2025 19:19

पीलीभीत जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने नाम बदलकर युवती से दोस्ती की और उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। युवक ने अपनी सच्चाई छुपाई और युवती को इस विश्वास में रखा ...

Pilibhit News : पीलीभीत जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने नाम बदलकर युवती से दोस्ती की और उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। युवक ने अपनी सच्चाई छुपाई और युवती को इस विश्वास में रखा कि वह एक अच्छे और सच्चे साथी हैं, लेकिन जब युवती को इस धोखाधड़ी का पता चला तो उसके होश उड़ गए।

शादी नहीं निकाह की बात
यह मामला सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला का है, जहां 19 वर्षीय युवती की जान पहचान जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला कच्ची हवेली निवासी नजम नाम के युवक से हुई। युवक ने अपना नाम विशाल बताया और युवती से दोस्ती कर ली। धीरे-धीरे वह युवती के करीब आया और शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय बाद युवती को युवक की असली पहचान का पता चला, तो उसने आरोपी से इस बारे में बात की। आरोपी ने अपनी असलियत छुपाने के लिए युवती के परिजनों से भी संपर्क किया और धर्मांतरण का दबाव बनाते हुए निकाह की बात की।



शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
आरोपी युवक ने युवती को धमकी दी कि अगर उसने इस मामले की शिकायत की तो वह उसे जान से मार देगा। हालांकि, युवती ने हिम्मत दिखाई और अपने पिता के साथ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी पवन कुमार पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read