Bareilly News : बारादरी पुलिस पर जमीन का कब्जा करवाने का आरोप, इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

UPT | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य

Jan 05, 2025 12:33

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के बारादरी कोतवाली थाना पुलिस पर आरोप लगा है कि उन्होंने लेखपालों के साथ मिलकर बेशकीमती जमीन पर कब्जा कराया...

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के बारादरी कोतवाली थाना पुलिस पर आरोप लगा है कि उन्होंने लेखपालों के साथ मिलकर बेशकीमती जमीन पर कब्जा कराया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बारादरी थाने के इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सेटेलाइट चौकी इंचार्ज राजीव कुमार शर्मा और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को निलंबित कर दिया है। इन पुलिस अधिकारियों पर यह आरोप है कि इन्होंने निलंबित लेखपाल सावन कुमार जायसवाल और उसके गैंग की मदद से एक कारोबारी की जमीन पर जबरन कब्जा कराया।

जानें पूरा मामला
दरअसल, यह घटना 13 और 14 दिसंबर की रात की है, जब पुलिस ने कारोबारी मोहम्मद इलयास और उनके परिवार के सदस्यों को थाने में हिरासत में ले लिया। इसके दौरान इनकी बेशकीमती जमीन पर कब्जा करवा दिया गया। इस मामले की शिकायत के बाद एसपी सिटी मानुष पारीक ने जांच की। जांच के आधार पर एसएसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया और लेखपाल गैंग के खिलाफ बारादरी थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही भू-माफिया और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है।



लंबे समय से जमीनों पर कब्जे की साजिश
लेखपाल गैंग लंबे समय से बरेली में बेशकीमती जमीनों पर कब्जा करने की साजिश रच रहा था। इसके साथ ही ये लोग भू-माफियाओं के साथ मिलकर जमीनों का कारोबार भी कर रहे थे। इस गैंग ने मोहम्मद इलयास की जमीन पर कब्जा किया था, जो शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के नवादा शेखान इलाके में स्थित थी। यहां पर उनके परिवार के सदस्य परवेज नर्सरी चला रहे थे। निलंबित लेखपाल सावन कुमार जायसवाल और उसके साथियों ने इस जमीन पर कब्जा करने के लिए योजना बनाई थी।

पुलिस पर जमीन कब्जा करवाने का आरोप
13 दिसंबर की रात को जब इलयास और उनके परिवार ने इस जमीन के कब्जे को लेकर पुलिस से शिकायत की, तो पुलिस ने उन्हें समाधान दिवस पर बुलाया। जब परवेज और उनके परिवार के अन्य सदस्य थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। अगले दिन, 14 दिसंबर को पुलिस ने इनका चालान कर दिया और उन्हें समय देने का बहाना बनाया। इस दौरान लेखपाल गैंग ने जमीन पर कब्जा कर लिया और खुद को मालिक बताते हुए वहां चेतावनी बोर्ड और सीसीटीवी कैमरे लगा दिए। विवाद से बचने के लिए उन्होंने कुछ अनुसूचित जाति के लोगों को वहां बसाया ताकि भविष्य में एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा सके।

पहले भी पुलिस पर लगे आरोप
इससे पहले भी बरेली में इज्जतनगर और सिरौली थाना पुलिस पर जमीन कब्जा कराने का आरोप लग चुका है। इसी विवाद के कारण शहर के पीलीभीत बाईपास पर दिनदहाड़े फायरिंग हुई थी, जिसके बाद कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। एसएसपी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की और रामनगर चौकी इंचार्ज पवन कुमार समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

एसएसपी ने की कार्रवाई
इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को बारादरी थाना में तैनाती के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। एसएसपी ने इज्जतनगर थाने के नए इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को बारादरी थाना का जिम्मा सौंपा। इसके साथ ही एसएसपी ने पीआरओ हरेंद्र सिंह को फरीदपुर का इंस्पेक्टर और फरीदपुर से लाइन हाजिर राहुल सिंह को एसएसपी का नया पीआरओ नियुक्त किया है।

लेखपाल गैंग के खिलाफा मामला दर्ज
बारादरी कोतवाली क्षेत्र के नवादा शेखान की नुसरत जहां ने लेखपाल गैंग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उनके अनुसार, यह गैंग उनकी जमीन पर निर्माण कार्य नहीं होने दे रहा था। इस शिकायत के बाद पुलिस ने लेखपाल सावन कुमार, अमित कुमार, चंदन खां और अन्य के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।एसएसपी अनुराग आर्य ने इस घटनाक्रम के बाद एक बार फिर स्पष्ट किया कि किसी भी कर्मचारी की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- Bareilly News : जिले में अधिवक्ता की हत्या से सनसनी, शरीर पर मिले 24 से अधिक चोट के निशान

Also Read