Bareilly News : जिले में अधिवक्ता की हत्या से सनसनी, शरीर पर मिले 24 से अधिक चोट के निशान

UPT | घटनास्थल की जांच पड़ताल करती पुलिस टीम

Jan 05, 2025 12:10

बरेली जिले में एक अधिवक्ता की धारदार हथियार से हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के शरीर पर 24 से ज्यादा चोटों के निशान पाए गए हैं...

Bareilly News : बरेली जिले में एक अधिवक्ता की धारदार हथियार से हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के शरीर पर 24 से ज्यादा चोटों के निशान पाए गए हैं। वह अपने घर लौटते हुए दुकान का सामान लेकर जा रहे थे, जब रास्ते में कुछ हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने तीन नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।

जानें पूरा मामला
दरअसल, बरेली देहात के पनवड़िया गांव के निवासी लक्ष्मीकांत दिनकर हाल ही में एलएलबी की पढ़ाई पूरी करके नवाबगंज तहसील में वकालत की प्रैक्टिस शुरू कर चुके थे। घटना के दिन वह बाइक से बरेली गए थे, जहां उन्होंने अपना लैपटॉप ठीक करवाया। इसके बाद वह बरखन गए और वहां से परचूनी दुकान का सामान लेकर घर लौट रहे थे। पनवड़िया और कटैया गांव के बीच ढाकनलाल के खेत के पास घात लगाए हुए हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया और मौके से फरार हो गए।



चाचा को फोन पर दी जानकारी
लक्ष्मीकांत ने गंभीर रूप से घायल होने के बाद अपने चाचा राजकुमार और यूपी 112 को फोन किया और उन्हें घटना की जानकारी दी। वह उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मीकांत ने वकालत शुरू करने के साथ ही घर पर एक परचूनी की दुकान भी चलाते थे। उनका किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी या विवाद नहीं था, फिर भी हत्या के कारणों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं, मृतक के परिवार वालों ने मामले में तीन गांववालों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। इनमें चंपा देवी, अर्जुन लाल और जितेंद्र कुमार को नामजद किया है। इसके साथ ही पांच अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इनमें से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- IPS Transfer : यूपी में दो आईपीएस अफसरों का तबादला, डीआईजी वैभव कृष्ण को प्रयागराज महाकुंभ की जिम्मेदारी

Also Read