बरेली में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मलूकपुर सिटी स्टेशन के पास की एक गली निवासी मुन्ना कुरैशी (45 वर्ष) की एडवोकेट यासिर बेग से मारपीट हो गई थी।शहर की गढ़ी चौकी निवासी यासिर बेग ने मुन्ना के खिलाफ गाली गलौज और धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था।