बरेली जिले के आंवला तहसील के अंतपुर गांव स्थित गोशाला में ठंड के कारण कई गोवंशीय पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण पशुओं की स्थिति खराब हो रही है और मृत पशुओं के शव गोशाला में पड़े हैं।