बरेली में कड़ाके की ठंड के कारण बिजली की खपत में अचानक वृद्धि हुई है, जिससे कई इलाकों में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है। बढ़ती ठंड के साथ ही उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग और पावर कट जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग ने खपत में नियंत्रण रखने की अपील की है, ताकि आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रह सके।