भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल अध्यक्षों की कुर्सी के लिए नामांकन किए जा चुके हैं। शहर भर में नौ नामांकन केंद्रों पर पर्चे भरे गए। हर मंडल में बड़ी संख्या में नेताओँ ने अपना अपना दम भरा। सबसे ज्यादा 14 दावेदार टीबरी नाथ मंडल में सामने आएं हैं और सबसे कम तीन दावेदार सीबीगंज मंडल में सामने आए हैं।