बरेली में महिला ने रोक दी ट्रेन : रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही, लोको पायलट बजाता रहा हॉर्न फिर भी नहीं हटी, जानें पूरी कहानी

UPT | बरेली में महिला ने रोक दी ट्रेन

Dec 16, 2024 02:00

एनईआर के बरेली-लालकुआं रेलखंड पर रविवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। यहां एक महिला ने रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर ट्रेन को रोक दिया। महिला को ट्रैक से हटाने की काफी कोशिश की गई। ट्रेन के लोको पायलट ने काफी देर तक हॉर्न बजाया। इसके साथ ही राहगीर भी महिला को ट्रेन आने की आवाज लगाते रहे, लेकिन महिला नहीं हटी।

Bareilly News : पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के बरेली-लालकुआं रेलखंड पर रविवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। यहां एक महिला ने रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर ट्रेन को रोक दिया। महिला को ट्रैक से हटाने की काफी कोशिश की गई। ट्रेन के लोको पायलट ने काफी देर तक हॉर्न बजाया। इसके साथ ही राहगीर भी महिला को ट्रेन आने की आवाज लगाते रहे, लेकिन महिला नहीं हटी। वह ट्रैक पर ट्रेन के सामने चल रही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। मगर, ट्रेन के रुकने से ट्रेन संचालन प्रभावित हुई है। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, रेलवे की तरफ से कोई बयान नहीं आया है कि यह वीडियो किस रेलखंड का है। रविवार होने के चलते अफसरों का फोन भी नहीं उठा।

पांच मिनट खड़ी रही ट्रेन
बरेली-लालकुआं रेलखंड पर बहेड़ी स्टेशन के पास मोहल्ला तलपुरा से लालकुआं वाया बहेड़ी-बरेली डेमू ट्रेन गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रैक पर एक महिला चल रही थी। ट्रेन के लोको पायलट ने गति को धीमा कर महिला को हटाने के लिए हॉर्न बजाया। मगर, वह ट्रैक से नहीं हटी। इस दौरान राहगीर और मोहल्ले के लोग ट्रैक से हटने को आवाज लगाते रहे, लेकिन वह नहीं हटी। इसके बाद लोको पायलट को ट्रेन रोकनी पड़ी। इसके बाद महिला ट्रैक पर चलकर ट्रेन की तरफ जाने लगी।

कंट्रोल रूम के मैसेज के बाद जगह-जगह रोकनी पड़ी ट्रेन 
डेमू ट्रेन के आगे महिला के आने के बाद लोको पायलट ने इज्जत नगर रेल मंडल के कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद रेलखंड की ट्रेनों को जगह-जगह रोक दिया गया। यह ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही। ट्रैक से महिला के हटने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है महिला मंदबुद्धि है। मगर, परिजनों की तरफ से ऐसा कोई भी बयान नहीं आया है। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 
महिला के रेलवे ट्रैक से न हटने पर लोको पायलट को मजबूरी में ट्रेन रोकनी पड़ी। ट्रेन के रुकने के बाद रेलवे कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों ने महिला को समझाने और ट्रैक से हटाने की कोशिश की। मगर, वह नहीं हटी। इस दौरान कुछ युवक महिला का वीडियो बनाते रहे। यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला मानसिक रूप से परेशान लग रही थी। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।

Also Read