शाहजहांपुर हत्याकांड मामले में 4 आरोपियों पर कार्रवाई : पुलिस ने घोषित किया इनाम, अन्य 11 पहले ही गिरफ्तार

UPT | आरोपी

Dec 16, 2024 19:14

यह घटना 2 दिसंबर को कैंट स्थित रामलीला मैदान में हुई, जहां एक विवाद के दौरान 25 वर्षीय आयुष गुप्ता को गोली मारकर हत्या कर दी गई...

Shahjahanpur News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया। यह घटना 2 दिसंबर को कैंट स्थित रामलीला मैदान में हुई, जहां एक विवाद के दौरान 25 वर्षीय आयुष गुप्ता को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है, जबकि अन्य अज्ञात आरोपियों पर भी हत्या का केस दर्ज किया गया है।

कुछ आरोपी अब भी फरार
इस हत्या से जुड़ी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिनमें आरोपियों का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था। पुलिस ने इन आरोपियों में से 11 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा सहित अन्य कुछ आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस लगातार इन फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।



आरोपियों पर इनाम घोषित
जानकारी के अनुसार, शनिवार को पुलिस ने स्वप्निल शर्मा और अन्य तीन आरोपियों अनुज सिंह, शेखर मौर्या और अनमोल सक्सेना के घरों पर नोटिस चस्पा किए थे। नोटिस में आरोपियों को रविवार तक थाने में हाजिर होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन जब वे थाने नहीं पहुंचे, तो पुलिस ने इन आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।

पुलिस कर रही छापेमारी
वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने बताया कि पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि इन फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- SC में आजम खान की जमानत याचिका पर सुनवाई : कोर्ट ने यूपी सरकार को भेजा नोटिस, 4 हफ्ते में मांगा जवाब

Also Read