पीलीभीत में डीजे पर डांस को लेकर घरातियों और बारातियों में हुई मारपीट : दूल्हा वरमाला से पहले हुआ फरार, पुलिस ने तीन घंटे बाद ढूंढा

UPT | घरातियों और बारातियों में हुई मारपीट

Dec 15, 2024 16:20

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस को लेकर घराती और बाराती के बीच जमकर मारपीट हो गई।

Pilibhit News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस को लेकर घराती और बाराती के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना से शादी का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया और भगदड़ मच गई। दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे, बेल्ट और कुर्सियों से एक-दूसरे को मारने लगे, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डीजे पर डांस को लेकर मारपीट
यह घटना नगर के हाईवे स्थित एक बारातघर में हुई, जहां शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के गांव से बारात आई थी। शादी की रस्में बड़े धूमधाम से चल रही थीं और बाराती घराती का स्वागत भी अच्छे से हुआ था। शादी के दिन सुबह से ही तैयारियां चल रही थीं। नाश्ते के बाद घुड़चढ़ी की रस्म हुई और बाराती जमकर नाचे। दूल्हा भी नाचते-गाते बारातघर में पहुंचा।



लाठी-डंडों, बेल्ट और कुर्सियों से जमकर मारपीट
वरमाला से पहले डीजे पर डांस को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच कोई विवाद हो गया, जो जल्द ही मारपीट में बदल गया। घराती और बाराती दोनों ने एक-दूसरे को लाठी-डंडों, बेल्ट और कुर्सियों से पीटना शुरू कर दिया। जैसे ही माहौल गरमाया, दूल्हा अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हुए स्टेज से फरार हो गया।

पुलिस ने तीन घंटे बाद ढूंढा
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया। जब पुलिस को यह जानकारी मिली कि दूल्हा शादी से पहले ही फरार हो गया था, तो उन्होंने तीन घंटे तक उसे ढूंढने के बाद उसे बरामद किया। पुलिस सुरक्षा में शादी की रस्म फिर से शुरू हुई, जहां दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सात फेरे लिए। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में यह मामला सुर्खियों में है।

Also Read