पंजाब में किसान आंदोलन से यूपी के यात्री परेशान : बरेली वाया रामपुर-मुरादाबाद से गुजरने वाली सात ट्रेनें रद्द

UPT | बरेली स्टेशन

Dec 31, 2024 22:07

पंजाब में किसानों का आंदोलन चल रहा है। मगर, उत्तर रेलवे (एनआर) ने किसान आंदोलन के चलते बरेली वाया रामपुर-मुरादाबाद से गुजरने वाली सात ट्रेन को कैंसिल (रद्द) कर दिया है, लेकिन इन ट्रेन के रद्द होने से बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, दिल्ली और अंबाला रूट के यात्रियों के सामने काफी मुश्किल खड़ी हो गई है।

Bareilly News : पंजाब में किसानों का आंदोलन चल रहा है। मगर,  उत्तर रेलवे (एनआर) ने किसान आंदोलन के चलते बरेली वाया रामपुर-मुरादाबाद से गुजरने वाली सात ट्रेन को कैंसिल (रद्द) कर दिया है, लेकिन इन ट्रेन के रद्द होने से बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, दिल्ली और अंबाला रूट के यात्रियों के सामने काफी मुश्किल खड़ी हो गई है। महीनों पहले ट्रेन का रिज़र्वेशन कराने वाले यात्रियों को रिजर्वेशन कैंसिल कराने पड़ रहे हैं। हालांकि, ठंड और कोहरे के चलते ट्रेनों की चाल पहले ही बिगड़ी हुई चल रही है। यात्रियों को स्टेशनों पर आठ से दस घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है।

सौ से अधिक ट्रेन हो चुकी हैं रद्द 
पंजाब में किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी और अन्य 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जिसके चलते रेलवे करीब 107 ट्रेनों को रद्द कर चुकीं है। इसमें 18 प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। मगर, अब इसमें बरेली वाया रामपुर-मुरादाबाद से गुजरने वाली सात और ट्रेन को रद्द किया गया है।इसमें बंठिडा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14508, आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15707-15708, मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12919-12920, दादर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11057-11058, शान- ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12497-12498, पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22429- 22430, कालका शताब्दी ट्रेन संख्या 12011-12012 रद्द हुई है।

कोहरे से बिगड़ी ट्रेनों की चाल
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित रेलवे स्टेशन से अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी हासिल कर लें। इसके साथ ही ठंड और कोहरे के कारण बरेली से गुजरने वाली कई ट्रेनें या तो विलंब से चल रही हैं या फिर रद्द कर दी गई हैं। रद्द करने वाली ट्रेनों में भी वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस और बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन प्रमुख हैं। ट्रेनों के रद्द और विलंब होने के कारण बड़ी संख्या यात्रियों को परेशानी हो रही है।

अधिकांश लोग जाड़े के मौसम में परिवार के साथ घूमने जाते हैं और पहले से ही रेल यात्रा के लिए सीटों का रिजर्वेशन करवा लेते हैं। मगर, उनको ट्रेन रद्द होने के कारण परेशानी होने लगी है। बरेली जंक्शन पर आए यात्री रोहित कुमार ने बताया कि वह पंजाब अपने परिवार के साथ घूमने जा रहे थे। ट्रेन रद्द होने के कारण उनको अपना प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ रहा है। अमित कुमार ने बताया कि ठंड और कोहरे के कारण अधिकांश ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे देरी से चल रही है। ज्यादा विलंब होने के कारण ट्रेनों को रद्द भी किया जा रहा है। इससे यात्री काफी दिक्कत में हैं।

Also Read