Bareilly News : रिश्वत लेते पकड़ा गया आईटीआई का अनुदेशक, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा

UPT | आरोपी का फोटो

Jan 03, 2025 20:14

उत्तर प्रदेश के बरेली में भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) ने शुक्रवार को एक सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) ने शुक्रवार को एक सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने एक छात्र से सरकारी योजना के तहत मिलने वाले टैबलेट के बदले रिश्वत की मांग की थी। कार्रवाई के दौरान टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

छात्र से टेबलेट के बदले मांगे थे चार हजार रुपये
घटना शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (आईटीआई) की है। किला कोतवाली क्षेत्र के स्वाले नगर निवासी यतेंद्र पाल ने कारपेंटर ट्रेड में आईटीआई की पढ़ाई की है। यतेंद्र को सरकारी योजना के तहत एसर टेबलेट मिलना था, लेकिन बार-बार प्रयास करने के बावजूद वह टेबलेट नहीं पा सका। जब उसने आईटीआई के अनुदेशक कृष्ण कुमार गुप्ता से संपर्क किया, तो अनुदेशक ने टेबलेट के बदले चार हजार रुपये की रिश्वत मांगी। यतेंद्र ने इस मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की। एंटी करप्शन टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और छात्र को रुपये देने के लिए कहा। शुक्रवार को यतेंद्र ने आईटीआई पहुंचकर अनुदेशक को चार हजार रुपये दिए। जैसे ही अनुदेशक ने रुपये लिए, एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।



एफआईआर दर्ज, सख्त कार्रवाई की चेतावनी
सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अनुदेशक कृष्ण कुमार गुप्ता को आईटीआई परिसर में रिश्वत लेते हुए दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ किला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इस अभियान के तहत अब तक 50 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Also Read