NIA और पंजाब पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन : पुलिस ने जसपाल को रिमांड पर लिया, आतंकियों के मददगार से की जा रही पूछताछ

UPT | पुलिस ने जसपाल को रिमांड पर लिया

Jan 02, 2025 18:52

 पीलीभीत के पूरनपुर में 23 दिसंबर को हुई मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों से संबंधित मामले में अब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है...

Pilibhit News : पीलीभीत के पूरनपुर में 23 दिसंबर को हुई मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों से संबंधित मामले में अब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। NIA और पंजाब पुलिस द्वारा पुनः पूरनपुर में डेरा डाला गया है। इस बार पुलिस ने आतंकियों के मददगार जसपाल सिंह उर्फ सनी को रिमांड पर लिया है, ताकि उससे और जानकारी प्राप्त की जा सके।

सनी से पूछताछ जारी पुलिस ने लिया रिमांड पर
जसपाल सिंह सनी को 28 दिसंबर को चालान कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन अब उसे तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उसे कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से कोतवाली लाया गया और दिनभर एनआईए और पंजाब पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस पीलीभीत जेल पहुंची। पुलिस ने सनी को 12.05 बजे दोपहर उसे जेल से रिमांड पर ले लिया। कड़ी सुरक्षा के बीच सनी को जेल से कोतवाली लाया गया। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि सनी को रिमांड पर लाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।



पूरनपुर में आतंकियों की घुसपैठ
23 दिसंबर को पुलिस ने पूरनपुर में तीन आतंकियों को मार गिराया था। जो पंजाब के गुरदासपुर से भागकर यहां पहुंचे थे। इन आतंकियों ने 18 दिसंबर को बख्शीवाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका था। मुठभेड़ के पहले, सनी को इंग्लैंड से कॉल आई थी, जिसमें कहा गया था कि तीन आतंकियों को पूरनपुर में ठहराने की जिम्मेदारी उसे निभानी होगी। इसके बाद सनी ने 20 दिसंबर को दीपक के साथ मिलकर आतंकियों को हरजी होटल में रुकवाया था।

NIA और पंजाब पुलिस के निशाने पर अन्य संदिग्ध
NIA और पंजाब पुलिस अब भी मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जसपाल और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है, और अन्य मददगारों की तलाश भी जारी है। पंजाब पुलिस के अधिकारी इस समय पूरनपुर में डेरा जमाए हुए हैं और सनी से आतंकियों से जुड़ी हर जानकारी निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

पूछताछ से मिल सकती है महत्वपूर्ण जानकारी
आतंकियों के मददगार सनी से होने वाली पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस पूछताछ के बाद आतंकियों की मदद करने वाले अन्य संदिग्धों के नाम उजागर हो सकते हैं और इससे आतंकवादियों के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिल सकती है।

Also Read