Bareilly News : सड़क किनारे मिला प्लाईवुड कर्मी का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

फ़ाइल फोटो | प्रतीकात्मक तस्वीर

Jan 02, 2025 19:59

बरेली देहात के फरीदपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री के कर्मचारी का शव गुरुवार को सड़क किनारे पड़ा मिला। शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों में हड़कंप मच गया...

Bareilly News : बरेली देहात के फरीदपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री के कर्मचारी का शव गुरुवार को सड़क किनारे पड़ा मिला। शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने हत्या की आशंका जताई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक बुधवार रात को घर से काम पर निकला था, लेकिन वह अगले दिन सुबह तक घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने फैक्ट्री में संपर्क किया, लेकिन वह वहां भी नहीं थे, जिसके बाद उनका शव टिसुआ अड्डे के पास मिला। 

पुलिस ने की मृतक की पहचान
मृतक की पहचान 36 वर्षीय सानू शर्मा के रूप में हुई, जो फरीदपुर के नौगवां गांव का निवासी था और रजऊ परसपुर स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। बुधवार रात को काम पर निकले सानू के वापस न लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश शुरू की थी। शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की संभावना जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे यह स्पष्ट होगा कि मौत हत्या के कारण हुई है या किसी दुर्घटना का परिणाम है।



पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामले की जांच शुरू करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी मदद लेने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि सानू के कुछ गांववासियों ने फैक्ट्री से काम करके लौटते वक्त शव देखा था और इसकी सूचना पुलिस को दी थी। शव टिसुआ अड्डे के पास पड़ा था और परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। परिजनों का कहना है कि सानू की किसी से दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उसकी इस तरह से मौत होने पर संदेह है। 

जहर देकर हत्या की आशंका
कुछ लोगों का मानना है कि सानू की हत्या जहर देकर की गई है, जबकि अन्य का कहना है कि ठंड के कारण उसकी मौत हो सकती है। फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया है, ताकि मौत के असली कारण का पता चल सके। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस ने सभी पहलुओं पर गौर करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News : मदरसा छात्रों से मारपीट कर वीडियो किया वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Also Read