नए साल के जश्न ने जहां हर जगह खुशियां बिखेरीं, तो वहीं पर्यावरण पर इसका गंभीर असर पड़ा। क्योंकि, आतिशबाजी, गाड़ियों की आवाजाही और ठंड के मौसम में हवा में मौजूद प्रदूषकों ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को खतरनाक स्तर तक पहुंचा दिया है। हालांकि, बरेली प्रदूषण को लेकर सुर्खियों में नहीं रहता। मगर, अब दुनिया के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में 50वें स्थान पर आ गया है। यह स्थिति चिंताजनक है।