Bareilly News : टैंकर की टक्कर से बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा गंभीर घायल

फ़ाइल फोटो | फाइल फोटो

Jan 03, 2025 18:56

यूपी के बरेली में नैनीताल रोड पर एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते पीलीभीत के बाइक सवार चाचा की मौत हो गई।

Bareilly News : यूपी के बरेली में नैनीताल रोड पर एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते पीलीभीत के बाइक सवार चाचा की मौत हो गई। मगर, भतीजा घायल हो गया। सड़क हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही हाइवे से वाहनों का जाम खुलवाया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि मृतक चाचा अपने भतीजे के साथ बरेली देहात की नवाबगंज कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी बहन के घर आया था।

टैंकर के पहिए से कुचला शरीर 
पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना निवासी रामऔतार (28 वर्ष) कृषि कार्य करता है। वह गुरुवार शाम अपने भतीजे प्रशांत के साथ बरेली देहात की नवाबगंज कोतवाली थाना निवासी बहन से मिलने आया था। शुक्रवार दोपहर चाचा-भतीजा अपनी बाइक से पीलीभीत को लौट रहे थे। इसी दौरान नवाबगंज-बिजौरिया मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास तेज गति से आने वाले टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टैंकर का पहिया बाइक सवार रामऔतार को कुचलकर निकल गया। इससे शरीर पूरी तरह से कुचल गया था।



भतीजे की हालत गंभीर 
हादसे में चाचा रामऔतार की मौत हो गई। मगर, उनके भतीजे की हालत गंभीर है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे की सूचना परिजनों को दी। उनके परिवार में कोहराम मच गया। वह लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से कार्रवाई को तहरीर मांगी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। पुलिस ने आरोपी टैंकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद मृतक की बहन का रो रोकर बुरा हाल है।

Also Read