बरेली में एक महिला की पति से मामूली बात पर कहासुनी हो गई। इससे खफा महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। महिला की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। उसका सिर शरीर से अलग हो गया। हादसे के बाद मुरादाबाद रेलवे कंट्रोल रूम ने ट्रेनों का संचालन रोक दिया। इसके बाद लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर) का मेडीकल कराकर ट्रैक से शव हटाया, तब ट्रेन संचालन शुरू हो सका। मगर, इस हादसे की सूचना के बाद पति ने भी जान देने की कोशिश की।