बरेली देहात के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात (पोस्ट) महिला टीचर शुमायला खान पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। महिला टीचर पर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से सरकारी प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात होने का आरोप है। उन्होंने 2015 में नौकरी पाई थी। जांच में पता चला कि उसने निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज कूटरचित तरीके से बनवाए थे।