बरेली में सदर तहसील की राजस्व टीम ने दिल्ली के बिल्डर आनंद लाइफ स्पेस डेवलपमेंट की कार और ट्रैक्टर को कुर्क किया है। यह कार्रवाई भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) से जारी रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) पर की गई। इसके तहत 44 लाख रुपये की अदायगी न करने पर राजस्व विभाग की टीम ने आनंद लाइफ स्पेस डेवलपमेंट फर्म के नवदिया सिंघाई स्थित कार्यालय से एक कार और ट्रैक्टर को जब्त किया।