अच्छी पहल : अब बरेली के पुलिस कर्मी भी बयां कर सकेंगे अपना दर्द, एसएसपी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

UPT | अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ।

Jan 19, 2025 16:49

यूपी के तेजतर्रार आईपीएस और बरेली के एसएसपीअनुराग आर्य की सख्ती से पुलिसकर्मी खौफ में हैं। एसएसपी ने सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। लेकिन अब एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 7300750052 जारी किया है।

Bareilly News : यूपी के तेजतर्रार आईपीएस एवं बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की सख्ती से पुलिस कर्मी दहशत में रहते हैं। एसएसपी करीब सौ से अधिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुके हैं। मगर, अब एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7300750052 जारी किया है। इस नंबर पर पुलिसकर्मी व्हाट्सएप या टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं। उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान एसएसपी करेंगे 

जनता की मदद को भी जारी की थी हेल्पलाइन
एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले में अपराध पर कड़ी लगाम कसने को पहले जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। उन्होंने अपराधों से जुड़ी सूचनाएं प्राप्त करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9917020009 जारी किया है। इसके माध्यम से लोग व्हाट्सएप पर अपनी शिकायतें दर्ज कराते हैं। इस पर लोग अपने आसपास हो रहे गलत कार्यों की सूचना पुलिस को देते हैं। मगर, अब, पुलिसकर्मियों की आंतरिक समस्याओं के निस्तारण के लिए यह नया हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है। इससे विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित होगा। 

सूचनाओं की रखी जाएगी गोपनीयता
पुलिसकर्मी अपनी समस्याओं को व्हाट्सएप या मैसेज के माध्यम से इस नंबर पर भेज सकते हैं। एसएसपी अनुराग आर्य स्वयं उन समस्याओं का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करेंगे। इस पहल से पुलिस बल के मनोबल में वृद्धि होने की उम्मीद है। क्योंकि, उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र और प्रभावी ढंग से किया जाएगा। शिकायतकर्ताओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इससे उन्हें किसी प्रकार का डर महसूस नहीं होगा। एसएसपी ने यह भी कहा था कि कई लोग थाने या अधिकारियों के पास जाने से कतराते हैं। वह अब जनता हेल्पलाइन के माध्यम से निडर होकर शिकायत दर्ज कर सकेंगे।

Also Read