बरेली देहात की नगर पंचायत देवरनिया में स्थित किसान सहकारी शुगर मिल, सेमीखेडा में पेराई सत्र के बार-बार ठप होने से किसान खफा हैं। जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। यूनियन के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने चेतवानी दी है कि बायरल खराब की नौटंकी बहुत हो चुकी है। अब शुगर मिल अफसरों के खिलाफ आंदोलन होगा।