बरेली में सावन माह के तीसरे और चौथे सोमवार को सभी बोर्ड के शिक्षण संस्थाओं में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही दिल्ली और बदायूं रोड के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी बोर्ड के स्कूल, तकनीकी संस्थान और इंटर-डिग्री कॉलेज में भी अवकाश रहेगा। हालांकि, इस दौरान स्कूलों में शासकीय कार्यों के लिए स्टाफ मौजूद रहेगा। यदि कहीं परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, तो वह भी यथावत होंगी।