साल 2024 के अलविदा होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं। करीब 36 घंटे के बाद नया साल शुरू हो जाएगा। नए साल के आने को लेकर तमाम लोग खुश हैं। उन्हें नए साल से काफी उम्मीद है। पिछला साल काफी लोगों की जिंदगी में खुशियां और बदलाव लाया है। मगर, साल 2024 ने हजारों लोगों का साथ भी छीन लिया। जिसके चलते सैकड़ों परिवारों को दर्द दे गया।