टला बड़ा हादसा : पंजाब मेल में आग की अफवाह से भगदड़, दर्जन भर से अधिक यात्री घायल, जानें जांच में क्या आया सामने....

UPT | टला हादसा।

Aug 12, 2024 01:48

पंजाब मेल एक्सप्रेस में रविवार को अचानक बरेली- शाहजहांपुर स्टेशन के बीच आग की अफवाह उड़ गई। उस वक्त ट्रेन बरेली की बिलपुर और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच थी। आग की अफवाह से यात्रियों में हड़कंप मच गया। उनमें भगदड़ मच गई। इसी बीच जान बचाने की कोशिश में कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया।

Bareilly News : उत्तर रेलवे के अमृतसर स्टेशन (पंजाब) से पश्चिम बंगाल की हावड़ा स्टेशन तक जाने वाली 13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस में रविवार को अचानक बरेली- शाहजहांपुर स्टेशन के बीच आग की अफवाह उड़ गई। उस वक्त ट्रेन बरेली की बिलपुर और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच थी। आग की अफवाह से यात्रियों में हड़कंप मच गया। उनमें भगदड़ मच गई। इसी बीच जान बचाने की कोशिश में कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि अग्निशमन यंत्र का वॉल्व लीक होने के कारण लोग उसको आग का धुआं समझ रहे थे। हालांकि, मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने मीडिया को बताया कि बिलपुर के पास कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन नंबर 13006 के जनरल जीएस कोच में रखा अग्निशमन यंत्र चलाया था।जिसके चलते गाड़ी को रोक दिया गया। इससे दहशत में आए यात्री कूदने लगे। दो यात्रियों को चोट आई है। घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। शरारती तत्वों की पहचान करने के लिए जांच कराई जा रही है।

जनरल कोच से धुंआ निकलने को समझे आग
रविवार को 13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस बिलपुर और मीरानपुर कटरा स्टेशन के पास पहुंची थी। इसी दौरान ट्रेन के जनरल कोच से धुआं निकलता देख यात्री हड़बड़ा गए। वह चेन पुलिंग कर ट्रेन से कूदने लगे। इसमें एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की बात कही जा रही है। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। 

जानें क्या बोले आरपीएफ के जवान
ट्रेन में आग की सूचना आरपीएफ बरेली जंक्शन को दी गई। यहां से टीम तुरंत पहुंची। उस वक्त तक ट्रेन मीरानपुर कटरा के लिए रवाना हो चुकी थी। आरपीएफ के मुताबिक कोच में एक अग्निशमन यंत्र रखा था।इसमें कोई नट बोल्ट नहीं लगे थे।अग्निशमन यंत्र गिरने के कारण गैस फैल गई। इससे यात्री ट्रेन से नीचे उतरने लगे और अग्निशमन यंत्र को नीचे फेंक दिया। पंजाब मेल को शाहजहांपुर स्टेशन पर भी अटेंड किया गया। इसके साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।आरपीएफ के बरेली जंक्शन के कार्यवाहक निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया मीडिया को बताया कि अग्निशमन यंत्र से गैस लीक होने के कारण लोगों ने उसको आग का धुआं समझा। हालांकि, इस मामले की जांच की बात कही। 

शाहजहांपुर स्टेशन पर आधा घंटा रोकी गई ट्रेन
पंजाब मेल एक्सप्रेस में आग की सूचना के बाद ट्रेन को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रोका गया। ट्रेन मे तुरंत रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवान पहुंच गए। पांच एंबुलेंस को बुला लिया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल सात लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस बीच 30 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। जांच में सबकुछ सही मिलने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

Also Read