Basti News : पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के हुनर भी सीखेंगे राजकीय इंटर कॉलेज के विद्यार्थी

UPT | बस्ती।

Apr 13, 2024 23:19

जिले में 23 राजकीय विद्यालय संचालित होते है। इनमें से पांच राजकीय इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई होती है। इन विद्यालयों में नए सत्र में कक्षा 11 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी व्यावसायिक ट्रेड का प्रशिक्षण ले सकेंगे।

Basti News : राजकीय इंटर कॉलेज के विद्यार्थी अब पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार का हुनर भी सीखेंगे। इंटरमीडिएट के विद्यार्थी अपनी मनपसंद ट्रेड से व्यावसायिक प्रशिक्षण भी ले सकेंगे। नए सत्र से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेजों में पांच ट्रेड में प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।

जिले में 23 राजकीय विद्यालय संचालित होते है। इनमें से पांच राजकीय इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई होती है। इन विद्यालयों में नए सत्र में कक्षा 11 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी व्यावसायिक ट्रेड का प्रशिक्षण ले सकेंगे। विद्यार्थियों को कंप्यूटर, फल एवं खाद्य संरक्षण, टेक्सटाइल डिजाइन और बेकिंग कंफेक्शनरी का दो वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इंटर उत्तीर्ण होने के बाद विद्यार्थियों को प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। विद्यार्थियों का प्रशिक्षण अगस्त माह से शुरू किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला ने बताया कि कौशल विकास मिशन योजना के तहत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी होगा। इंटर कॉलेजों में कक्षा 11 के विद्यार्थियों को इसका लाभ दिया जाएगा। इससे वह अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे।
 

Also Read