परिषदीय स्कूलों की बदलेगी तस्वीर : मूलभूत सुविधाओं से होंगे लैस, पीएमश्री योजना का मिलेगा लाभ

UPT | प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट, बस्ती

Sep 23, 2024 01:05

इन स्कूलों को वर्ष 2024-25 के लिए इस योजना में शामिल किया गया है। इससे पहले 13 स्कूलों का चयन किया जा चुका था, जिसके बाद अब कुल मिलाकर शामिल स्कूलों की संख्या 22 हो गई है...

Short Highlights
  • पीएमश्री योजना के तहत नौ नए स्कूलों का हुआ चयन
  • अब कुल मिलाकर शामिल स्कूलों की संख्या 22 हो गई है
  • नौ ब्लॉक से एक-एक स्कूल का हुआ चयन
Basti News : शासन ने परिषदीय स्कूलों की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए पीएमश्री योजना के तहत जिले के नौ नए स्कूलों का चयन किया है। इन स्कूलों को वर्ष 2024-25 के लिए इस योजना में शामिल किया गया है। इससे पहले 13 स्कूलों का चयन किया जा चुका था, जिसके बाद अब कुल मिलाकर शामिल स्कूलों की संख्या 22 हो गई है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को विकास के लिए दो-दो करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे।

नौ ब्लॉक से एक-एक स्कूल का चयन
पीएमश्री योजना का उद्देश्य स्कूलों की आधारभूत सुविधाओं के विकास और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करना है। चयनित स्कूलों में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूल शामिल हैं। शासन ने नौ ब्लॉकों से एक-एक स्कूल का चयन किया है, जिसमें अतिरिक्त कक्षाएं, विज्ञान और रसायन प्रयोगशालाएं, कंप्यूटर कक्ष, लाइब्रेरी, खेल का मैदान और दिव्यांग शौचालय जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।



स्कूलों के विकास के लिए दो-दो करोड़ रुपये
वहीं बीएसएस अनूप कुमार ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में जिले के नौ स्कूलों की सूची पीएमश्री योजना के लिए प्राप्त हुई है। इन स्कूलों को विकास के लिए दो-दो करोड़ रुपये दिए जाएंगे और जल्द ही सूची पर कार्य आरंभ किया जाएगा। जिससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा

पत्र लिखकर किया गया था अनुरोध
शिक्षा सचिव ने नगर पंचायत नगर बाजार की अध्यक्ष नीलम सिंह राना को पत्र भेजकर पीएमश्री योजना के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर के चयन की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी है। नीलम सिंह राना ने 9 सितंबर को पत्र लिखकर नगर के जूनियर हाईस्कूल को पीएमश्री योजना में शामिल करने का अनुरोध किया था, जिसे भारत सरकार के अनु सचिव ने उत्तर प्रदेश शासन को भेजे गए पत्र के माध्यम से आगे बढ़ाने का आग्रह किया है।

पीएम श्री योजना में चयनित विद्यालय 
पीएम श्री योजना के तहत, रुधौली ब्लॉक से प्राथमिक विद्यालय मझौवा कला द्वितीय, हर्रैया ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय पुरैना खास, विक्रमजोत ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय इमिल्फ़या और रामनगर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय मझारी का चयन किया गया है। इसके अलावा, बस्ती सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट, गौर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मूसा प्रथम, दुबौलिया ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय फरसाहन, बनकटी ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय देवामी और परशुरामपुर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर भी इस योजना में शामिल किए गए हैं। इन विद्यालयों के विकास के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मैनपुरी दौरे पर विजय रूपाणी का बयान : राहुल गांधी ने विदेशों में किया भारत को बदनाम, योगी ने खत्म किया माफियाराज

Also Read