बस्ती में सपा नेता का वीडियो वायरल : जबरदस्ती खेत जुतवाने का आरोप, जानें पूरा मामला

UPT | सपा नेता का वीडियो वायरल।

Dec 15, 2024 01:56

बस्ती के नगर पंचायत हर्रैया के अध्यक्ष और सपा नेता कौशलेंद्र प्रताप सिंह राजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ महिलाएं...

Basti News : बस्ती के नगर पंचायत हर्रैया के अध्यक्ष और सपा नेता कौशलेंद्र प्रताप सिंह राजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ महिलाएं समाजवादी पार्टी के नेता पर उनके खेत में जबरदस्ती काम कराने का आरोप लगा रही हैं। हालांकि वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद सपा नेता का कहना है कि वे अपने ही खेतों में काम करवा रहे थे।



ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र जारी : 24 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, यहां करें डाउनलोड

गरीबों को सता रहे हैं, हम कहां जाएं
वीडियो में सपा नेता कौशलेंद्र प्रताप सिंह राजू अपने खेत में काम कराते नजर आ रहे हैं। वीडियो में महिलाएं यह आरोप लगाते हुए सुनाई दे रही हैं कि उनके खेत को जबरदस्ती जुतवाया गया है। वीडियो बनाते हुए एक महिला कह रही है, "देखिए, हमारे खेत को जबरदस्ती जुतवा दिया गया है, सरकार से अनुरोध है कि जल्द न्याय दिया जाए।" इस दौरान महिला की सिसकियां भी सुनाई दे रही हैं। वहीं एक अन्य महिला कहती है, "हम कहां जाएं, ये चेयरमैन होकर गरीबों को सता रहे हैं।"
  ये भी पढ़ें : जूना अखाड़े की भव्य पेशवाई : रथों पर झांकियां, ध्वजा और धार्मिक प्रतीकों के साथ भागीदारी, परंपरा और विविधता के रंग दिखे
"अपने खेत में काम कराना गलत है क्या?
महिलाओं ने आरोप लगाया कि गेहूं की फसल बोने के बाद खेत को जबरदस्ती जुतवाया गया। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला भी रोती हुई दिख रही हैं, जो सिर पर हाथ रखकर दुखी हैं। वायरल वीडियो को लेकर जब समाजवादी पार्टी के नेता कौशलेंद्र प्रताप सिंह राजू से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि यह खेत उनका ही है और वह अपने खेत में काम करा रहे थे। राजू ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि "अपने खेत में काम कराना गलत है क्या? कुछ लोग महिलाओं को उकसाकर मेरी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।"

Also Read