बीजेपी MLC ने दिया विवादित बयान : भारतीय अल्पसंख्यकों को बताया 'पाकिस्तान के कठमुल्ले', सपा और कांग्रेस पर भी बोला हमला

UPT | बीजेपी MLC ने दिया विवादित बयान

Dec 14, 2024 16:34

बीजेपी विधान परिषद सदस्य (MLC) और डॉक्टर आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष डॉक्टर लालजी प्रसाद निर्मल ने भारतीय मुस्लिम समुदाय पर आपत्तिजनक बयान दिया।

Basti News : बीजेपी विधान परिषद सदस्य (MLC) और डॉक्टर आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष डॉक्टर लालजी प्रसाद निर्मल ने भारतीय मुस्लिम समुदाय पर आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तान के "कठमुल्ले" कहा और आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस मुस्लिम वोट बैंक के लिए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज नहीं उठा रहे हैं।

सपा और कांग्रेस पर आरोप
डॉक्टर लालजी प्रसाद निर्मल बस्ती सर्किट हाउस पहुंचे थे, जहां उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "कांग्रेस और सपा मुस्लिम वोट बैंक के लिए बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचारों पर चुप हैं। इन पार्टियों को डर है कि अगर वे इस मुद्दे पर बोलेंगे तो उनका वोट बैंक खिसक जाएगा।"

मोदी सरकार का समर्थन
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी जैसे नेता इस मुद्दे पर मुखर होकर बोल रहे हैं, जबकि कांग्रेस और सपा इस संवेदनशील विषय पर कोई बात नहीं कर रहे। उनका कहना था, "ये दोनों पार्टियां मानवता विरोधी हैं, जो सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक के मोह में हैं और ऐसे संवेदनशील मामलों पर इनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता।"



बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न
लालजी प्रसाद निर्मल ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, "मोदी सरकार इस मुद्दे पर काम कर रही है और बांग्लादेश पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जा रहा है। अमेरिका, कनाडा और अन्य देश बांग्लादेश के खिलाफ बोल रहे हैं, जिससे उस पर दबाव बन रहा है।" इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय का दमन हो रहा है और वहां की 90 फीसदी आबादी दलितों की है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर आंबेडकर बंटवारे के पक्ष में नहीं थे और अगर बंटवारा होता तो सभी हिंदू भारत में आ जाते और मुस्लिम पाकिस्तान चले जाते।

कट्टरपंथी ताकतों का उभार
लालजी प्रसाद निर्मल ने बांग्लादेश में वर्तमान में कट्टरपंथी ताकतों के उभार की ओर इशारा करते हुए चेतावनी दी कि अगर बांग्लादेश पर अंतरराष्ट्रीय दबाव नहीं बनाया गया तो वहां बड़ा नरसंहार हो सकता है। उन्होंने अंत में कहा, "भारत को घेरने के लिए लगातार साजिशें की जा रही हैं, लेकिन भारत अपनी कूटनीति से इन चुनौतियों का सामना करेगा।"

Also Read