गर्मी के चलते जिला अस्पताल में बुखार, पेटदर्द व डायरिया से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। रविवार को बुखार के चलते एक महिला की मौत हो गई। आठ अन्य मरीज भर्ती हुए। कानपुर जिले के मंगलपुर के गोसांई पुरवा निवासी रामप्रताप ने बताया कि उसकी पत्नी नथिया (25) एक पखवाड़े से बीमार थी।