Chitrakoot News : डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश

UPT | डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण।

Dec 21, 2024 18:00

चित्रकूट राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और पुलिस अधीक्षक....

Chitrakoot News : चित्रकूट राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।    
  निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय ने चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर, जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय सीतापुर, गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया और श्री गंगा प्रसाद जन सेवा इंटर कॉलेज कर्वी का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।     सख्त निर्देश: सीसीटीवी और कंट्रोल रूम अनिवार्य जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में अभी तक सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर सिस्टम की स्थापना नहीं हुई है, वहां तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर कंट्रोल रूम का संचालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  
  ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में बसों में गूंजेगी रामधुन, श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की भी होगी शुरुआत
  व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने केंद्रों पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, कक्षाओं में सीटिंग प्लान और सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से जांच की। अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति में रहने चाहिए और सभी कक्षाओं में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए।     9 केंद्रों पर 4032 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4032 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 9 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापक भी नियुक्त किए गए हैं।  
  ये भी पढ़ें : Barabanki News : लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम और किसान पर किया हमला, दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप
  कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकारियों से कहा कि परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।     निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह, सब रजिस्टार कर्वी राजेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read