केंद्रीय गृहमंत्री के बयान पर विवाद गहराया : सपा कार्यकर्ताओं ने 'अमित शाह माफी मांगो' के नारे लगाते हुए तहसील तक जुलूस निकाला

UPT | चित्रकूट में प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता।

Dec 21, 2024 16:46

संसद भवन में डॉ. भीमराव अंबेडकर के संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर विवाद गहराता जा रहा है। शनिवार को समाजवादी पार्टी ने इस बयान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और "अमित शाह माफी मांगो" के नारे लगाए।

Chitrakoot News : संसद भवन में डॉ. भीमराव अंबेडकर के संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर विवाद गहराता जा रहा है। शनिवार को समाजवादी पार्टी ने इस बयान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष शिव शंकर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता कर्वी बस स्टैंड स्थित पार्टी कार्यालय से "अमित शाह माफी मांगो" के नारों के साथ तहसील तक जुलूस निकालते हुए पहुंचे। तहसील कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।  


अमित शाह से सार्वजनिक माफी की मांग  ज्ञापन में डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले बयान के लिए अमित शाह से सार्वजनिक माफी की मांग की गई। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस तरह के बयान से देश के संविधान और बाबा साहेब के आदर्शों का अपमान होता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।     जुलूस के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की 
जुलूस के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और कहा कि यदि अमित शाह ने माफी नहीं मांगी, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। शिव शंकर यादव ने कहा, "हम बाबा साहेब के विचारों और संविधान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।" प्रदर्शन के चलते क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। एसडीएम ने ज्ञापन को राष्ट्रपति तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। 

ये भी पढ़े : राममंदिर निर्माण पर बोले चंपत राय : दिसंबर 2025 तक पूर्ण होगा कार्य, प्राण प्रतिष्ठा की विशेष तैयारियां जारी 

Also Read