Chitrakoot News : तेज रफ्तार वाहन ने महिला टीचर को कुचला, मौके पर हुई मौत

UPT | Chitrakoot News

Nov 25, 2024 16:14

चित्रकूट के कोतवाली क्षेत्र स्थित कालूपुरपाही गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने ट्यूशन पढ़ाने जा रही महिला शिक्षक को कुचल दिया...

Chitrakoot News : चित्रकूट के कोतवाली क्षेत्र स्थित कालूपुरपाही गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने ट्यूशन पढ़ाने जा रही महिला शिक्षक को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब महिला ई-रिक्शा से उतरकर सड़क पार करने की कोशिश कर रही थीं और अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

ट्यूशन पढ़ाने जा रही थी महिला टीचर
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान अंजना गुप्ता (45) के रूप में हुई, जो कछारपुरवा गांव की निवासी थीं। वह सुरेश चंद्र गुप्ता की पत्नी थीं और रविवार को कालूपुरपाही गांव में ट्यूशन पढ़ाने जा रही थीं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और पुलिस को सूचना दी गई।


पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
अंजना गुप्ता के परिवार में इस हादसे के बाद गहरा शोक है। उनके पति सुरेश चंद्र गुप्ता एक कपड़े की दुकान में काम करते हैं और उनके दो बेटे और एक बेटी है। घटना के तुरंत बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले को दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

ये भी पढे़ं- Lucknow News : ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बाइक सवार तीन युवक घायल, एक की हालत गंभीर

Also Read