Chitrakoot News : विधानसभा सत्र में ऊर्जा मंत्री से तीखे सवाल, सपा विधायक ने उठाए कई मुद्दे...

UPT | सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान।

Dec 19, 2024 10:37

विधानसभा के तृतीय सत्र में सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने ऊर्जा मंत्री से सीधे सवाल पूछते हुए बिजली से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरा। विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने के...

Chitrakoot News : विधानसभा के तृतीय सत्र में सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने ऊर्जा मंत्री से सीधे सवाल पूछते हुए बिजली से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरा। विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने के लिए तय मानकों का पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि कई स्थानों पर बिना विद्युतीकरण के कनेक्शन दे दिए गए, जबकि खंभे और लाइनें तक नहीं हैं। बावजूद इसके उपभोक्ताओं को बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं।  

स्टीमेट्स में संशोधन की मांग
सपा विधायक ने यह भी मांग की कि पुरानी ट्यूबवेल कनेक्शन योजना को फिर से शुरू किया जाए। उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि किसानों और अन्य उपभोक्ताओं के लिए बनाए जा रहे बिजली कनेक्शन के स्टीमेट में जीएसटी, सुपर सरचार्ज और अन्य शुल्क जोड़कर लागत को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने इन स्टीमेट्स में संशोधन की मांग की।  

बाद में जवाब देंगे ऊर्जा मंत्री 
अनिल प्रधान ने जिले में बनाए गए विजलेंस थानों को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ये थाने किसानों को परेशान करने और लूट का जरिया बन गए हैं। उन्होंने इसे रोकने की मांग की और किसानों को निःशुल्क बिजली देने के सपने को साकार करने की अपील की। ऊर्जा मंत्री ने इन सवालों का तत्काल कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, लेकिन इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बाद में विस्तृत जवाब देने का आश्वासन दिया।

Also Read