Chitrakoot News : सड़क निर्माण के लिए डीएम से मिले ग्रामीण, जानें कलेक्टर ने क्या दिया भरोसा... 

UPT | सड़क निर्माण के लिए डीएम से मिलने जाते ग्रामीण।

Dec 19, 2024 14:29

चित्रकूट जिले के रानीपुर भट्ट क्षेत्र के दुर्गा का पुरवा गांव के निवासी गुरुवार को  जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और सड़क निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में करीब 100 परिवार रहते हैं, लेकिन आज...

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले के रानीपुर भट्ट क्षेत्र के दुर्गा का पुरवा गांव के निवासी गुरुवार को  जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और सड़क निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में करीब 100 परिवार रहते हैं, लेकिन आज तक यहां एक भी पक्की सड़क नहीं बनी।  

निजी जमीनों से होकर गुजरना मजबूरी
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क न होने के कारण उन्हें दूसरों की निजी जमीनों से होकर गुजरना पड़ता है। इससे आएदिन झगड़े और विवाद होते रहते हैं। स्थिति इतनी खराब है कि आपातकालीन परिस्थितियों में भी उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।  गांववासियों ने कहा कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान और स्थानीय अधिकारियों से अपनी समस्या साझा की, लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों ने प्रशासनिक लापरवाही और अधिकारियों की उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मांगों को कभी गंभीरता से नहीं लिया गया।  

विकास की राह में बाधा
ग्रामीणों का मानना है कि सड़क बनने से न केवल उनकी दिक्कतें खत्म होंगी, बल्कि गांव का विकास भी तेजी से होगा। उन्होंने डीएम से मांग की कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण का आदेश दिया जाए। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश देने की बात कही है। अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों की यह मांग कब तक पूरी होती है और क्या दुर्गा का पुरवा विकास की मुख्यधारा से जुड़ पाता है।

Also Read