Chitrakoot News : ठंड ने छीन लिया परिवार का सहारा, खेत में काम कर रहे किसान की मौत...

UPT | पोस्टमार्टम हाउस में गमगीन परिवार।

Dec 27, 2024 13:22

चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के मवई कला गांव में कड़ाके की ठंड ने एक और जान ले ली। 45 वर्षीय किसान रवि शंकर की ठंड लगने से बृहस्पतिवार देर रात मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा...

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के मवई कला गांव में कड़ाके की ठंड ने एक और जान ले ली। 45 वर्षीय किसान रवि शंकर की ठंड लगने से बृहस्पतिवार देर रात मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  
खेत में काम करते समय बिगड़ी तबीयत
रवि शंकर अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे। ठंड का असर इतना तेज था कि अचानक उन्हें कंपकंपी होने लगी और वे बेहोश होकर गिर पड़े। परिजनों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गुरुवार देर रात उनकी मौत हो गई। रवि शंकर के चार छोटे बच्चे हैं। वे खेती-किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।  

पुलिस ने की कार्रवाई
सूचना मिलते ही मऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मऊ थाना प्रभारी ने बताया कि किसान की ठंड लगने से मौत की पुष्टि हुई है। गांव वाले और परिजन सरकार से आर्थिक मदद की मांग कर रहे हैं। ठंड के कारण हो रही मौतों ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Also Read