चित्रकूट जेल में बंद कैदी की मौत : हार्ट अटैक से गई जान, आजीवन कारावास के मामले में बेटे से साथ बंद था

UPT | चित्रकूट कारागार

Aug 16, 2024 16:11

मानिकपुर थाना क्षेत्र के गढ़ चंपा निवासी कल्लू पुत्र तिलक राज विश्वकर्मा (50) आजीवन कारावास के मामले में चित्रकूट जिला जेल में बंद था। शुक्रवार को अचानक उसकी तबीयत खराब हुई। जेल में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे ...

Chitrakoot News: चित्रकूट जेल में बंद कैदी की मौत हो गई। मौत के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 100 का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है। 

अचानक खराब हुई थी तबीयत
बता दें कि मानिकपुर थाना क्षेत्र के गढ़ चंपा निवासी कल्लू पुत्र तिलक राज विश्वकर्मा (50) आजीवन कारावास के मामले में चित्रकूट जिला जेल में बंद था। शुक्रवार को अचानक उसकी तबीयत खराब हुई। जेल में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे आनन फानन में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी तबीयत पर सुधार नहीं हुआ। उसको डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। 

अस्पताल में भर्ती कराया गया था
इस संबंध में जेल अधीक्षक शशांक पांडे ने बताया कि कल्लू के पुत्र शुभम ने बताया कि उसके पिता और वो खुद आजीवन कारावास के मामले पर जेल में बंद है। शुक्रवार सुबह करीब 9:00 शुभम ने सूचना दी कि हमारे पिता के सीने में दर्द हो रहा है। इस पर जेल में तत्काल डॉक्टरों की टीम भेजी गई और उसका प्राथमिक उपचार हुआ। हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ले जाते समय उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक से बताया है। मामले में जांच के बाद शव को पोटमार्टम के लिए भेज दिया गया है

Also Read