Hamirpur News : हमीरपुर के एक गांव में भाजपा को मिले महज दो वोट, जानें आखिर क्यों हुआ ऐसा

UPT | हमीरपुर।

Jun 13, 2024 03:14

यूपी का हमीरपुर लोकसभा चुनाव यादगार चुनाव रहेगा। इस चुनाव में कुछ ऐसी स्थितियां देखने को मिलीं जो शायद पहले कभी नहीं दिखाई दी हैं। वर्ष 2014 व 2019 में प्रचंड बहुमत से जीतने वाले भाजपा…

Hamirpur News : यूपी का हमीरपुर लोकसभा चुनाव यादगार चुनाव रहेगा। इस चुनाव में कुछ ऐसी स्थितियां देखने को मिलीं जो शायद पहले कभी नहीं दिखाई दी हैं। वर्ष 2014 व 2019 में प्रचंड बहुमत से जीतने वाले भाजपा के पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को इस बार कुछ ऐसे परिणाम देखने को मिले जो पहले नहीं देखे थे। उन्हें एक गांव के मतदाताओं ने ऐसे नकारा कि वहां पर सिर्फ इन्हें दो वोट ही मिल पाए।   सबका साथ सबका विकास की खुली पोल
सबका साथ सबका विकास और पंक्ति पर सबसे अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ देने की बात कहने वाली भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को इस लोकसभा चुनाव में सपा से हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं हमीरपुर जिले के विकासखंड कुरारा के खिरवा गांव के बूथ संख्या 51 में तो यह हाल रहा कि भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को यहां पर सिर्फ दो ही वोट मिल पाए। इन दो वोटों ने भाजपा प्रत्याशी के प्रति मतदाताओं का क्या रुझान था, इसकी पोल खोलकर रख दी। वहीं बसपा प्रत्याशी निर्दोष कुमार दीक्षित को इस बूथ में सिर्फ एक वोट ही मिला। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजेंद्र सिंह लोधी को सबसे अधिक 280 वोट मिले। यहां पर कमल नहीं खिल पाया और साइकिल खूब चली। इतना ही नही इन प्रत्याशियों के अलावा शेष अन्य आठ प्रत्याशियों को एक भी वोट नहीं मिल सका। वहीं नोटा इन आठ प्रत्याशियों से अच्छा रहा। इस बूथ में नोटा को दो वोट मिले। खिरवा गांव में कुल 348 मतदाता के सापेक्ष 285 मतदाताओं ने मतदान किया और सपा प्रत्याशी को यहां पर एकतरफा 280 वोट मिले l

Also Read