बेतवा नदी पर बनेगा नया पुल :  डेढ़ लाख ग्रामीणों की किस्मत चमकेगी, दो दर्जन गांवों की हालत सुधरेगी

Uttar Pradseh Times | बेतवा नदी पर बनेगा नया पुल

Dec 25, 2023 15:20

बुंदेलखंड को चमकाने के लिए सूबे की सरकार बेहद गंभीरता से काम कर रही है...

हमीरपुर : बुंदेलखंड को चमकाने के लिए सूबे की सरकार बेहद गंभीरता से काम कर रही है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के समानांतर नेशनल हाइवे के बाद बेतवा नदी पर बनने वाला नया पुल बीहड़ के इलाकों को आसान आवागमन उपलब्ध कराएगा। इससे आम लोगों को बीहड़ों में रहने वाले अपराधी तत्वों से भी  निजात मिलेगी। जिले में अब बेतवा नदी में एक नए पुल के निर्माण को लेकर शासन ने बड़ा फैसला लिया है। इसके बनने से दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इससे क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी।

तीन माह पहले सरकार ने दी थी मंजूरी
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बेतवा नदी में परसनी मोराकंदर से कंडौर के बीच नए पुल बनाने की तैयारी सेतु निगम ने पूरी कर ली है। नए पुल के निर्माण होने से सदर विधानसभा क्षेत्र के तमाम पिछड़े और बदहाल गांवों की तकदीर बदल जाएगी। योगी सरकार ने हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में बेतवा नदी पर परसनी-कंडौर में बनने वाले नए पुल के लिए हरी झंडी दे दी है। शासन ने पुल बनाने के लिए 2313.06 लाख रुपये के फंड की मंजूरी भी दे दी है। बेतवा नदी में नया पुल बनने से बीहड़ के इलाकों में विकास के रास्ते खुलेंगे। साथ ही बेतवा नदी के बीहड़ों में होने वाली बदमाशों की चहलकदमी से भी ग्रामीणों को निजात मिलेगी। सेतु निगम के मुताबिक, सदर विधानसभा क्षेत्र में राठ हाइवे से परसनी, कंडौर होते हुए कुरारा से फोरलेन हाइवे को जोड़ने के लिए बेतवा नदी में पुल का निर्माण कराए जाने की तैयारी पूरी हो गई है।

सांसद की मेहनत रंग लाई
ललपुरा थाना क्षेत्र के परसनी गांव निवासी राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद की पहल पर बेतवा नदी पर नए पुल बनाने के लिए शासन ने तीन माह पहले हरी झंडी दी थी। इसके बनने से बेतवा नदी में संचालित मौरंग खदानों के ठेकेदारों को परिवहन में बड़ा लाभ मिलेगा। जबकि कुरारा की तरफ से मिर्जापुर-झांसी हाइवे से होते हुए परसनी की तरफ जाने के लिए लोगों को अब 32 किमी अतिरिक्त यात्रा तय नहीं करना पड़ेगा। नया पुल बनने से यह दूरी बहुत कम हो जाएगी। साथ ही समय और खर्च की भी बचत होगी।

सेतु निगम करेगा निर्माण
बेतवा नदी में नया पुल 14 कोठियां का बनेगा। पुल निर्माण के लिए मिट्टी की जांच और सर्वे का काम सेतु निगम करा चुका है। इस बीच, शासन ने पुल निर्माण की पालिसी में बड़ा परिवर्तन किया है। अब इस पुल को बनाने का काम ठेकेदार को दिया गया है। पुल के एप्रोच मार्ग बनाने का कार्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कराएगा। सेतु निगम के सहायक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि शासन की पालिसी के मुताबिक, सेतु निगम की निगरानी में ही पुल का निर्माण किया जाएगा। 

पिछड़े गांवों की बदलेगी तकदीर
बेतवा नदी पर नया पुल बनने से बीहड़ के दर्जनों गांवों की तकदीर बदल जाएगी। राज्यसभा के सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी ने बताया कि बेतवा नदी पर नया पुल बनने से बीहड़ में बसे परसनी गांव के साथ ही मौराकांदर, बहरौली डांडा, कलौलीतीर, उजनेड़ी, अछपुरा वहदीना, स्वासा बुजुर्ग, स्वासा खुर्द, कुम्हऊपुर, कुआं डेरा, कंडौर, बैजेमऊ इस्लामपुर, हरेहटा, पतारा, जखेला, नैठी, रिठारी, छानी खुर्द, छानी बुजुर्ग, देवीगंज समेत दो दर्जन से ज्यादा गांवों में तेजी से विकास होगा। उन्होंने बताया कि ये ग्रामीण इलाके विकास की दौड़ में काफी पिछड़े हुए हैं। लेकिन, नए पुल बनने से ये सभी गांव चमक जाएंगे। बीहड़ के दर्जनों गांवों की डेढ़ लाख आबादी के आवागमन में यह पुल वरदान साबित होगा।

Also Read