Hamirpur News : सत्तावनी समर के महान पुरोधा कुंवर सिह की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

UPT | श्रद्धांजलि देते भवानीदीन

Apr 27, 2024 01:37

यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान मे विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सत्तावनी समर के महान पुरोधा कुंवर

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान मे विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सत्तावनी समर के महान पुरोधा कुंवर सिंह की पुण्यतिथि में संस्था के लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए अपने अपने विचार रखें l

बिहार के भोजपुर जिले के थे कुंवर सिंह
सुमेरपुर कस्बे में महान पुरोधा कुंवर सिह की पुण्यतिथि पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. भवानीदीन ने पुष्पांजलि देते हुए कहा कि कुंवर सिह एक जमीनी देशभक्त थे। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। कुंवर सिह का जन्म बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर गांव में बाबू साहब जादे सिंह और पंचरत्न कुंवर के घर 13 नवम्बर-1777 को हुआ था। ये प्रारम्भ से ही राष्ट्र सेवी थे। 1857 के समर काल में इनकी आयु करीब 80 वर्ष थी। ये सही अर्थों मे जमीन से जुडे जाबांज थे। जब 1857 के संग्राम में रानी लक्ष्मी बाई और तात्या टोपे जैसे सूरमा अंग्रेजों की नाक मे दम किये थे। 

जगदीपुर किले से यूनियन जैक उतारा
उन्होंने बताया कि उस समय बाबू कुंवर सिह बांदा, रीवा, आजमगढ़, बनारस, बलिया, गाजीपुर और गोरखपुर मे अंग्रेजों के खिलाफ मजबूत मोर्चा खोले रहे। 23 अप्रैल-1858 में जगदीशपुर किले से यूनियन जैक उतारा। काफी संघर्ष किया। घायल होने के बाद 26 अप्रैल-1858 को जगदीशपुर मे इनका निधन हो गया। इस कार्यक्रम मे अशोक कुमार गुप्ता एडवोकेट, दिलीप अवस्थी, प्रिन्स, प्रेम, संतोष प्रजापति, आशुतोष, नीलकंठ धुरिया, दस्सी आदि उपस्थित रहे।

Also Read