Hamirpur News : रोडवेज में पांच हजार रुपये देकर लें मनमाफिक रुट पर नई बस, ऑडियो वायरल

UPT | रोडवेज डिपो

Apr 29, 2024 14:41

यूपी के हमीरपुर जिले की रोडवेज में बसों के संचालन को लेकर जिम्मेदारों पर नई बसों के संचालन को लेकर पांच हजार महीने रुपये देकर बसों के संचालन को लेकर रोडवेज के दो…

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले की रोडवेज में बसों के संचालन को लेकर जिम्मेदारों पर नई बसों के संचालन को लेकर पांच हजार महीने रुपये देकर बसों के संचालन को लेकर रोडवेज के दो कर्मियों के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है l मामला परिवहन विभाग के एमडी तक पहुंच गया है। जिससे इस मामले में एमडी ने आरएम बांदा से रिपोर्ट मांगी है। ऑडियो में समय व्यवस्थापक और परिचालक के बीच रूट को लेकर बातचीत हो रही है l शनिवार को आडियो से जुड़े लोगों के बयान दर्ज करा एआरएम हमीरपुर ने रिपोर्ट आरएम बांदा को भेजी है।   हमीरपुर रोडवेज में भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ रहे बता दें कि रोडवेज हमीरपुर में भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते दिनों दो परिचालकों को बिना टिकट यात्रा कराने के मामले में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई हो चुकी है। अब रोडवेज में नई बसों के मनमाफिक रुट पर चलने को लेकर एक आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हम वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करते है। वायरल आडियो में एक व्यक्ति कहता है कि कामता का फोन आया है। काशी नन्ना कह रहा था कि रणविजय से जो एआरएम साहब की बात हुई हो कहा कि नई गाड़ी दे रहे हैं कि तीन तीन हजार कंडक्टर और दो दो हजार चालक दें। उनको नौगांव लगा देंगे जो न देगा तो उसका लगा देंगे सागर। उसने कहा कि एआरएम साहब और रणविजय से कह देना कि किसी को उतारे न उतारे अवधेश को तुरंत उतार दें। सामने वाला व्यक्ति कहता है कि मुझे पता था कि यही होना है... तभी तो उन लोगों ने मेरे खिलाफ कहानी बनाई। पराकाष्ठा चरम पर पहुंच गई है। मामले को लेकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी साहू ने मामले को लेकर बुकिंग लिपिक रणविजय सिंह, संविदा परिचालक अवधेश कुमार, बुकिंग लिपिक कादिर , नियमित चालक कामता प्रसाद के बयान दर्ज कराए गए हैं। जिसकी रिपोर्ट आरएम बांदा को भेजी गई है।

Also Read