Mahoba News : महोबा उत्तर प्रदेश राज्य के महोबा जिले में स्थित बुन्देलखंड क्षेत्र (Bundelkhand Region) का एक शहर है, जो नौवीं शताब्दी में प्रतिहार शैली में बने ग्रेनाइट सूर्य मंदिर (Surya Mandir) के लिए जाना जाता है। यह गोखर पहाड़ी पर 24 चट्टानों को काटकर बनाई गई जैन तीर्थंकरों की छवि के लिए भी जाना जाता है। महोबा खजुराहो, लवकुश नगर और कुलपहाड़, चरखारी, कालिंजर, ओरछा और झांसी जैसे अन्य ऐतिहासिक स्थानों के नजदीक है।