Mahoba News : देश की आजादी में वीरभूमि महोबा (Mahoba District) के योगदान को याद किए बिना सब अधूरा है। यहां के रणबांकुरों ने अंग्रेजी हुकूमत की चूलें हिला दी थीं। 1857 के स्वाधीनता संग्राम (Revolt of 1857) में महोबा के लोगों ने अंग्रेजों को खदेड़ दिया था। एक तरफ सुगिरा के नरेश तो दूसरी ओर आम आदमी बरतानिया हुकूमत (British Government) से लड़ रहा था। मतलब, राजा और प्रजा ने मिलकर वह लड़ाई लड़ी थी। पांच अंग्रेज अफसरों को बकरी चराने वाले चरवाहों ने ही मौत के घाट उतार दिया था।