Chitrakoot News : ब्रेक फेल होने से क्लिंकर लदा ट्रक पलटा, चालक और सहचालक घायल

UPT | हादसे में घायल

Aug 29, 2024 17:30

घटना गुरुवार सुबह लगभग 3:30 बजे की है। घायल ट्रक चालक प्रमोद कुमार, निवासी शिवरतन का पुरवा, जिला अमेठी ने बताया कि वह सतना से क्लेंकर लादकर चित्रकूट के रास्ते रायबरेली जा रहे थे। जैसे ही ट्रक बगदरा घाटी पहुंचा, ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। 

Chitrakoot News : चित्रकूट बगदरा घाटी में गुरुवार सुबह एक हादसा हो गया, जब ब्रेक फेल होने के कारण  क्लिंकर से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक प्रमोद कुमार और सहचालक रविंदर घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चित्रकूट के रास्ते रायबरेली जा रहे थे घटना आज सुबह लगभग 3:30 बजे की है। घायल ट्रक चालक प्रमोद कुमार, निवासी शिवरतन का पुरवा, जिला अमेठी ने बताया कि वह सतना से  क्लिंकर लादकर चित्रकूट के रास्ते रायबरेली जा रहे थे। जैसे ही ट्रक बगदरा घाटी पहुंचा, ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया प्रमोद कुमार को मामूली चोटें आईं, जबकि सहचालक रविंदर, पुत्र शालिक राम, निवासी शिवरतन का पुरवा, गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची और दोनों को सोनेपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद यातायात बाधित पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद से बगदरा घाटी में यातायात बाधित हो गया है, जिसे जल्द ही सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Also Read