घटना गुरुवार सुबह लगभग 3:30 बजे की है। घायल ट्रक चालक प्रमोद कुमार, निवासी शिवरतन का पुरवा, जिला अमेठी ने बताया कि वह सतना से क्लेंकर लादकर चित्रकूट के रास्ते रायबरेली जा रहे थे। जैसे ही ट्रक बगदरा घाटी पहुंचा, ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।