बहराइच हिंसा : दर्ज हुए दो और मुकदमे, उपद्रवियों की खंगाली जा रही हिस्ट्रीशीट

UPT | बहराइच हिंसा

Oct 16, 2024 16:05

बहराइच के महसी महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद 52 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने हिंसा से संबंधित दो और नए मामले दर्ज किए हैं।

Bahraich News : बहराइच के महसी महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने जिले में पुलिस बल तैनात कर दिया है। इस घटना में मारे गए राम गोपाल का परिवार गहरे शोक में है। राम गोपाल की हत्या के बाद जिले में कई जगहों पर आगजनी की गई। हिंसा भड़काने के आरोप में अब तक 52 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने हिंसा से संबंधित दो और नए मामले दर्ज किए हैं। पुलिस द्वारा उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है। बहराइच पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने जानकारी दी कि शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती बढ़ा दी गई है और लगातार गश्त की जा रही है। पुलिस उपद्रवियों की हिस्ट्रीशीट खंगाल रही है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थानीय प्रतिनिधियों जैसे ग्राम प्रधान, कोटेदार, लेखपाल और सचिवों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
 


उपद्रवियों पर कड़ी नजर
एडीजी अमिताभ यश ने जानकारी दी कि पुलिस द्वारा उपद्रवियों की हिस्ट्रीशीट खंगाली जा रही है। इसके लिए एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस टीम भी लगाई गई है, जो उपद्रवियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है। उपद्रव में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं और उनकी गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रही हैं। पुलिस की विशेष टीमों द्वारा संदिग्ध लोगों की जांच-पड़ताल जारी है ताकि हिंसा को बढ़ावा देने वालों को पकड़ा जा सके। प्रभावित इलाकों में पुलिस बल की तैनाती और लगातार गश्त से उपद्रवियों के हौसले नाकामयाब हो सकें। बहराइच के सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। एडीजी ने बताया कि पूरे शहर में पुलिस की गश्त जारी है और संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है।

प्रभावित इलाकों में दो शिफ्टों में अधिकारी तैनात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को बहराइच भेजा था ताकि स्थिति को जल्द से जल्द नियंत्रण में लाया जा सके। उनके निर्देश के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश, गृह सचिव संजीव गुप्ता, एडीजी जोन गोरखपुर, मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण सुशील ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की। उच्च अधिकारियों द्वारा स्थिति के नियंत्रण में आने के बाद उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई। मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण सुशील ने बताया कि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों को नौ सेक्टरों में विभाजित कर दिया गया है और प्रत्येक सेक्टर में पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रभावित इलाकों में पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें दो शिफ्टों में काम कर रही हैं ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति को तुरंत संभाला जा सके। इन क्षेत्रों में नौ बैरियर बनाए गए हैं जहां से आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

कंट्रोल रूम से राहत कार्यों की निगरानी
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि हिंसा प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं। प्रभावित परिवारों को राहत किट प्रदान की जा रही है, जिसमें आवश्यक खाद्य सामग्री और अन्य सामान शामिल हैं। राजस्व विभाग की टीम भी सक्रिय रूप से काम कर रही है, जो हिंसा के दौरान हुए नुकसान का आकलन कर रही है ताकि प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।

Also Read