Bahraich News : बिना स्टॉक रजिस्टर के बेच रहे थे खाद, चार के लाइसेंस निलंबित

Uttar Pradesh Times | बहराइच

Jan 04, 2024 15:28

कृषि विभाग की टीमों ने 67 उर्वरक की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान चार दुकानदार बिना स्टॉक रजिस्टर के बिक्री करते मिले। इस पर उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। वहीं पांच उर्वरक विक्रेताओं को नोटिस जारी करते हुए 30 स्थानों से नमूने जांच के लिए भेजे गए।

Bahraich News : कृषि विभाग की टीमों ने 67 उर्वरक की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान चार दुकानदार बिना स्टॉक रजिस्टर के बिक्री करते मिले। इस पर उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। वहीं पांच उर्वरक विक्रेताओं को नोटिस जारी करते हुए 30 स्थानों से नमूने जांच के लिए भेजे गए।

67 दुकानों पर मारा गया छापा
जिला कृषि अधिकारी सतीश पांडेय ने बताया कि विभाग की पांच टीमों ने 67 दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान मौर्य बीज भंडार बेहड़ा, जितेंद्र निषाद खाद भंडार बलवापुर, धनगड़ ट्रेडर्स सेमरी घटही, व सुहाना एग्रो इंटरप्राइजेज परसीपुरवा की दुकान में भारी कमी मिली। उर्वरक विक्रेता स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर नहीं दिखा सके। सभी के लाइसेंस निलंबित कर दिए। वहीं वाल्मीकि मौर्य खाद भंडार इमामगंज, किसान ट्रेडर्स वंशपुरवा, शिवेंद्र खाद-बीज भंडार निबुआरी, जब्बार अली खाद भंडार बलवापुर व साधन सहकारी समिति बेहड़ा की दुकानों पर खाद का रखरखाव सही नहीं मिला, जिस पर सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। कृषि अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 30 उर्वरक के नमूने जांच के लिए भेजे गए।
 

Also Read