‌Bahraich News : स्वास्थ्य शिविर में हुआ 7500 लोगों का निशुल्क इलाज, कैबिनेट मंत्री ने डॉक्टरों का कहा, धन्यवाद

UPT | खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने पत्रकारों से बात की।

Feb 11, 2024 22:04

इस शिविर में तकरीबन 58 से अधिक डॉक्टरों ने तकरीबन 7500 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने स्वास्थ्य शिविर का समापन करते हुए सभी डॉक्टरों को धन्यवाद व्यापित किया।

‌Bahraich News (मनोज कुमार) : उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा राष्ट्र सेवा की भावना से नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत नेपाल से सेट जनपद बहराइच के गेंद घर में विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 

इस शिविर में तकरीबन 58 से अधिक डॉक्टरों ने तकरीबन 7500 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने स्वास्थ्य शिविर का समापन करते हुए सभी डॉक्टरों को धन्यवाद व्यापित किया। उन्होंने कहा कि नेपाल से सटे सभी जनपदों में यह स्वास्थ्य शिविर लगाया गयाहै। जिसमें तकरीबन 2 लाख से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। उन्हें निशुल्क में इलाज के साथ-साथ दवाइयां दी गईं। 

Also Read