25 नई ट्रेनों का परिचालन शुरू : ट्रैक टेस्टिंग के कारण रूट में बदलाव, चाक-चौबंद व्यवस्था रखने का निर्देश

UPT | Indian Railway

Sep 02, 2024 17:53

इस मार्ग पर मगहर, खलीलाबाद और चुरेब स्टेशनों के बीच ट्रैक पर ऑटोमेटिक सिग्नल लगाने और टेस्टिंग के काम के कारण ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है...

Short Highlights
  • 2 से 4 सितंबर तक 25 ट्रेनों का संचालन
  • ट्रैक टेस्टिंग के कारण रूट में बदलाव
  • अधीक्षकों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
Balrampur News : गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा रेल मार्ग पर आगामी दो से चार सितंबर तक कुल 25 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस मार्ग पर मगहर, खलीलाबाद और चुरेब स्टेशनों के बीच ट्रैक पर ऑटोमेटिक सिग्नल लगाने और टेस्टिंग के काम के कारण ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। जिले के सभी सात स्टेशनों के अधीक्षकों को ट्रेनों की सही समय पर आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इन ट्रेनों का जिले के किसी भी स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

इन विशेष ट्रेनों का होगा संचालन
जानकारी के अनुसार, गोंडा-बढ़नी रेल मार्ग पर तीन और चार सितंबर को विशेष ट्रेनों का संचालन होगा। 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन तीन सितंबर को गोंडा-बढ़नी के रास्ते चलेगी, जबकि 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष ट्रेन भी इसी मार्ग से गुजरेगी। इसके अलावा, तीन और चार सितंबर को दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन 02569 और 02570, दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12565, सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12553 और गोरखपुर-लोकमान्य तिलक-टर्मिनल एक्सप्रेस 22537 भी गोंडा-बढ़नी मार्ग पर चलेंगी।



कई अन्य ट्रेनें भी इसी मार्ग से चलाई जाएंगी 
इसके अलावा, गोंडा-बढ़नी मार्ग पर तीन सितंबर को 12595 गोरखपुर-आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस और 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस चलाई जाएगी। इसी दिन 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस और दो सितंबर को 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस भी इस मार्ग पर संचालित होंगी। इसके अलावा, तीन सितंबर को 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, चार सितंबर को 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 14673 जयनगर गोरखपुर एक्सप्रेस और 20104 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल समेत अन्य ट्रेनों का संचालन भी इसी मार्ग से होगा।

व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए गए निर्देश
बता दें कि ट्रैक पर चल रहे सिग्नल लगाने और टेस्टिंग के कार्य के कारण चार सितंबर तक 25 ट्रेनों को गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के मार्ग से चलाया जाएगा। इन ट्रेनों की सही समय पर आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित स्टेशनों के अधीक्षकों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए सभी स्टेशनों पर पूरी तैयारी कर ली गई है और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर ट्रेन सेवा शुरू : अश्विनी वैष्णव ने किया उद्घाटन, यूपी में रेल विस्तार की सराहना की

Also Read