Gonda News : आयुक्त ने डीएम को अवैध कब्जे की शिकायत की जांच और कार्रवाई के दिए निर्देश

UPT | मंडलायुक्त ने दिए जांच के आदेश।

Aug 25, 2024 00:48

गोंडा के तहसील मनकापुर में अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर आयुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने गंभीरता से संज्ञान लिया है।

Gonda News : गोंडा के तहसील मनकापुर में अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर आयुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा को एक पत्र लिखकर तथ्यों की जांच कराने और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यह कदम शिकायतकर्ता राघवराम द्वारा प्रस्तुत शिकायती पत्र के आधार पर उठाया गया है।

पहले भी कराई थी शिकायत दर्ज
राघवराम ने अपनी शिकायत में बताया कि ग्राम धुसवाखास स्थित नवीन परती खाते की भूमि गाटा संख्या 733 व 758 पर विपक्षी द्वारा नव निर्माण कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस और थाना दिवस में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके अतिरिक्त, शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि राजस्व कर्मचारी अवैध कब्जेदारों के साथ मिलीभगत कर रहे हैं।

10 दिन के भीतर कार्रवाई के आदेश
आयुक्त ने जिलाधिकारी को आदेश दिया है कि अपर उप जिलाधिकारी प्रथम को जांच का आदेश देकर 10 दिन के भीतर आवश्यक कार्रवाई की जाए। आयुक्त ने इस बात पर भी जोर दिया कि संपूर्ण समाधान दिवस और थाना दिवस में मिलने वाली शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए और किसी भी अधिकारी को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं को पूरी तरह से संतुष्ट किया जाना चाहिए और पारदर्शिता के साथ जांच की जानी चाहिए।



जिलाधिकारी ने की जांच
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर अवैध कब्जे के मामलों की जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाए। इस प्रकार, आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद, गोंडा में अवैध कब्जों के मामलों में पारदर्शिता और उचित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

Also Read