Gonda News : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अमित शाह के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन 

UPT | कांग्रेस कार्यकर्ता को ले जाती पुलिस

Dec 20, 2024 23:54

गोंडा जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार देर शाम गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने...

Gonda News : गोंडा जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार देर शाम गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें हाथों में लेकर विरोध जताया और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन के दौरान शहर अध्यक्ष रफीक रैनी पुलिस को चकमा देकर बाबा साहब की तस्वीर लेकर महाराजगंज पुलिस चौकी की ओर भागे। जिसे पुलिस ने पीछा करके सड़क से हटाया। बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मजिस्ट्रेट राजीव मोहन सक्सेना को अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। 

राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा वापस लेने की मांग
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसमें पुलिस कर्मी रफीक रैनी के पैर पकड़कर उन्हें सड़क से हटाते हुए नजर आ रहे हैं।। सौंपे गए ज्ञापन में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने और गृहमंत्री अमित शाह से बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ दिए गए बयान पर माफी मांगने की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दो और राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा वापस लो जैसे नारे लगा रहे थे। भारी पुलिस बल की तैनाती के बावजूद कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर निकलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर नहीं जाने दिया। 

गृहमंत्री अमित शाह ने दिया बाबा साहब के खिलाफ गलत बयान 
गोंडा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा और नगर अध्यक्ष रफीक रैनी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ गलत बयान दिया है और विपक्ष द्वारा विरोध उठाए जाने पर राहुल गांधी पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।

Also Read